खेल डेस्क. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स टी-20 लीग पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) का अगला संस्करण नहीं खेलेंगे। उन्होंने काम के बोझ को वजह बताते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में उन्होंने 'लाहौर कलंदर्स' की टीम से खेलते हुए सात मैचों में 54 की औसत से 218 रन बनाए थे। हालांकि, उनके होने के बाद भी लाहौर की टीम आखिरी स्थान पर रही थी।
एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए डिविलियर्स ने अपने फैसले के बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वे पीएसएल में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, 'कार्यभार प्रबंधन कर रहा हूं, जितना हो सकता है उतना।' पीएसएल के नए सीजन का मसौदा 6 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इससे पहले टूर्नामेंट की छह फ्रेंचाइजियों को 1 दिसंबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची देने के लिए कहा गया था। हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 8 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
पीएसएल के सभी मैच पाकिस्तान में होंगे
पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) पीएसएल के अगले सीजन के सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में कराने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में डिविलियर्स के पीएसएल नहीं खेलने की एक वजह इसे भी माना जा रहा है। क्योंकि इससे पहले तक टूर्नामेंट के सभी मैच या उसके ज्यादातर मैच यूएई में खेले गए थे। पिछले सीजन में भी डिविलियर्स ने लाहौर कलंदर्स के वे दो मैच नहीं खेले थे, जिनका आयोजन पाकिस्तान में हुआ था। हालांकि इसकी वजह पीठ की चोट को बताया गया था।
डिविलियर्स दिसंबर में बिगबैश लीग में खेलेंगे डिविलियर्स
डिविलियर्स फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में हो रही 'म्जांसी सुपर लीग' में स्पार्टन टीम की ओर से खेल रहे हैं। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 'बिग बैश लीग' टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। जहां वे ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलेंगे। बिग बैश लीग में वे क्रिसमस के बाद शामिल होंगे। डिविलियर्स ने टी-20 में अब तक 295 मैच खेले हैं, जिसमें 37.20 की औसत से 8186 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 133* रन है। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उन्होंने 78 मैचों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए हैं।